आपकी मुस्कान कभी होठो से ना छूटे
दुनिया में आपसे कोई ना रूठे
मेहरबान हो खुदा आप पर इतना
कि आसमान के तारे भी अपकी मर्जी से टूटे
जिन्दगी के मोड़ पर एक वक़्त ऐसा आता है
जब इन्सान अपने आप को तन्हा पता है
वही तन्हाई तो बताती है
कि कौन किसका कितना साथ निभाता है
रोती हुई आंखों में इंतज़ार होता है
ना चाहते हुये भी इंतज़ार होता है
ना चाहते हुये भी प्यार होता है
क्यों देखते है हम वो सपने
जिनके टूटने पर भी
उनके सच होने का इंतज़ार होता है
गम- मे- हँसने वालो को रुलाया नही जाता,
लहरो के पानी को हाथ मे उठाया नही जाता
होनेवाले हो जाते है खुद ही अपने.....
परायो को अपना बनाया नही जाता....
वो तो महक है, हवाओं मॆं बिखर जाएँगे
मसला फूल का है , फूल किधर जाएँगे......
हम तो समझे थे कि एक ज़ख़्म है भर जायेगा,
क्या खबर थी कि रोग-ए-जिस्म में उतर जायेगा
आपके शहर का मौसम सुहाना लगे,
आपकी एक शाम चुरा लूं अगर बुरा ना लगे,
आप चाहे तो भुला दे हमको,
पर sms भुलाने में शायद आपको ज़माना लगे
सौ बेवफाई कबुल है एक वफ़ाई के लिए
सौ आंसू कबूल है एक मुस्कराहट के लिए,
हम तो मोहताज है आपके प्यार के
सौ दुश्मन कबुल है आपकी दोस्ती के लिए.....
खुदा का नूर तुझपे बरसे,
हर कोई तेरी चाहत को तरसे,
तेरी जिन्दगी में आयें इतनी खुशियाँ,
के तू एक गुम पाने को तरसे......
गुजरी हुई जिन्दगी को कभी याद ना कर
तक़दीर मॆं जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर ।
जो होगा वो हो कर रहेगा
तू फ़िक्र मॆं अपनी हँसी बर्बाद ना कर ।
चांद को बिठा कर पहरे पे
तारों को सोंपा है निगरानी का काम ।
रात ने जारी किया है यह फरमान
एक SWEET सा dream हर रोज़ आपके नाम ।
इस दिल से दूर वो जाते भी नही
हकीकात में वो पास आते भी नही ।
औरों के लिए तो वो रात भर रोते है
और मेरे लिए मुस्कुराते भी नही ।
रब से आपकी ख़ुशी माँगते है
दुआओं में आपकी हसीं मांगते है।
सोचते है क्या मांगे आपसे
चलो आपसे अपकी उम्र भर की दोस्ती मांगते है।
हम दोस्ती में हद से गुज़र जायेंगे
यह जिन्दगी आपके नाम कर जायेंगे।
आप रोया करेंगे हमे याद करके
आपके दामन में इतनी खुशियाँ भर जायेंगे।
बिन रूठे आप हमे भुलाने लगे
इतने दूर हुये की बहुत याद आने लगे ।
कैसे भुला दूं अपको एक पल में
जब आप जैसा दोस्त पाने में हमे ज़माने लगे ।
भीगे मौसम कि खुशबु हवाओ में हो
आपकी दोस्ती का एहसास इन फिज़ाओ में हो ।
यूं ही सदा रहे आपके होंठों पे मुस्कराहट
इतना असर मेरी दुआ में हो ।
No comments:
Post a Comment